CG News: लखमा की गिरफ़्तारी पर भूपेश बघेल का बयान, बोले- ये कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश
CG News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है और इस गिरफ़्तारी को कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश बताया है.
ये कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश – भूपेश बघेल
कवासी लखमा की गिरफ़्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि – ‘पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है, पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है.”
शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा गिरफ्तार
बता दें कि शराब घोटाले मामले में आज पूर्व मंत्री कवासी लखमा एक बार आज फिर ED दफ्तर थे. 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया गया. कवासी लखमा को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पंडरी ले जाया गया. जहां पर कोर्ट में पेशी होने से पहले पूर्व मंत्री का मेडिकल जांच कराया गया. जिला अस्पताल से जब कवासी लखमा बाहर निकले तो कार में चढ़ने के दौरान उन्होंने समर्थकों के सामने अपना हाथ हिलाना चाहा, लेकिन पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोका और उन्हें कार में बैठा दिया. मेडिकल करने के बाद सीधे कवासी लखमा को रायपुर कोर्ट में ED की विशेष अदालत में पेश किया गया.
ED ने 28 दिसंबर को मारा था छापा
बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोंटा के विधायक कवासी लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के OSD जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जिसका ED ने खुलासा किया था.