Adani Group को अपनी रिपोर्ट से हिलाने वाली Hindenburg Research की दुकान अब होगी बंद, फाउंडर ने किया ऐलान
Hindenburg Research: शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद हो रही है. कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने इसे को बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला कॉरपोरेट जगत के लिए एक बड़ी खबर है. एंडरसन ने अपने इस फैसले को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, “हमने जो करने की योजना बनाई थी, वह अब पूरी हो चुकी है. आज वह दिन है, जब हमें इसे बंद करना चाहिए.”
फैसला पूरी तरह से व्यक्तिगत- एंडरसन
नाथन एंडरसन ने हिंडनबर्ग की स्थापना बिना किसी फाइनेंशियल नॉलेज या कॉर्पोरेट कनेक्शन के की थी. उन्होंने कहा, “मैंने बिना किसी पारंपरिक वित्तीय ज्ञान के यह फर्म शुरू की. मेरे पास न कोई प्रभावशाली कनेक्शन थे, न ही सही कपड़े पहनने का अंदाजा था. मुझे गोल्फ खेलना भी नहीं आता.” उन्होंने ये भी बताया कि उनके इस फैसले के बारे में पिछले साल ही परिवार और दोस्तों को बता दिया था.
नाथन एंडरसन ने स्पष्ट किया कि फर्म बंद करने का फैसला पूरी तरह से व्यक्तिगत था. उन्होंने कहा, “यह निर्णय किसी खतरे, स्वास्थ्य समस्या या व्यक्तिगत मुद्दे के कारण नहीं लिया गया. यह एक सोचा-समझा और भावनात्मक निर्णय है.”
2017 में स्थापित हिंडनबर्ग रिसर्च ने इंडस्ट्री में धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और प्रबंधन की खामियों को उजागर करने के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाई. एंडरसन ने अपने काम की तारीफ करते हुए कहा, “हमने उन साम्राज्यों को हिला दिया, जिनके बारे में हमें लगा कि उन्हें हिलाने की जरूरत है.”
यह भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: आग के तांडव को शांत करने के लिए लॉस एंजिल्स में पानी की हुई कमी, जांच के आदेश, लगा कर्फ्यू
बड़े नामों पर बोला हमला
हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई बड़े नामों के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित की. इनमें सबसे चर्चित नाम था अडानी ग्रुप. 2023 में अडानी ग्रुप पर हेराफेरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाने वाली रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी. इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी, जो उस समय दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति थे, को बड़ा झटका लगा.
एंडरसन ने जैक डोरसी के ब्लॉक इंक और कार्ल इकान के इकान एंटरप्राइजेज पर भी कई रिपोर्ट प्रकाशित कीं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हिंडनबर्ग की जांचों के चलते तीन प्रमुख अरबपतियों की संपत्ति में $99 बिलियन का नुकसान हुआ.