Bijapur में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मारूर बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता मिली है. अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
Bijapur

नक्सली

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मारूर बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता मिली है. अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ स्थल से एक SLR और बीजीएक समेत अन्य हथियार बरामद किये गए हैं. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे है.

मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बता दें कि माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम चला रही है. सुबह 9 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी है. इसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं मुठभेड़ स्थल से एक SLR समेत अन्य हथियार बरामद किये गए हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: किरण सिंहदेव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन, दूसरी बार मिल सकती है जिम्मेदारी

मुठभेड़ लगातार जारी

मुठभेड़ अब भी जारी है. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहे है, इस ऑपरेशन में ग्रेहाउंड्स के जवान भी शामिल है.

ज़रूर पढ़ें