Saif Ali Khan को चाकू मारने के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, बिल्डिंग के CCTV फुटेज में हुआ कैद

संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं.
Saif Ali Khan

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर सामने आई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाला शख्स चोरी के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा. जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं. फिलहाल, सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने कहा, “इस बारे में पुलिस ने आपको सारी जानकारी दी हुई है ये किस प्रकार का हमला है और किस प्रकार की मंशा इसके पीछे थी ये सभी चीजे आपके पास आ चुकी हैं.”

पूरे मामले पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेदम ने कहा, “कल रात, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया. यह चोरी का प्रयास प्रतीत होता है. हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं. 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं. बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है.”

अस्पताल में चल रहा इलाज

घायल सैफ अली खान को देर रात लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक्टर की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं. चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई. अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.” फिलहाल, पुलिस सैफ पर हमले को चोरी से जुड़े मामले की तरह देख रही है.

ज़रूर पढ़ें