Bijapur: नक्सलियों के हाई टेक ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा, स्मारक को किया धवस्त

Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर कब्जा कर जवानों ने उनके स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.
bijapur_naxal_attack

नक्सलियों के कैंप पर जवानों का कब्जा

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल ने बड़ी सफलता हासिल की है. तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर कब्जा कर लिया. नक्सलियों ने बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में हाई टेक ट्रेनिंग कैंप बनाकर रखा था. मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने इसे अपने कब्जे में लिया और वहां बने स्मारक को ध्वस्त कर दिया.

नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा

मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही कैंप पर बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया. कैंप में नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था. ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां भी बनाए गए थे. जवानों ने पूरे कैंप को अपने कब्जे में ले लिया.

जवानों ने 8 IED किए डिफ्यूज

इसके अलावा बीजापुर में ही नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया. DRG बीजापुर, BDS बीजापुर, 85वी , 199 वी वाहिनी CRPF कोबरा 205 और कोबरा 210 की BDS टीम ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर अलग-अलग स्थानों में डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान 5-5 किलोग्राम के 8 IED बरामद किए हैं. संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग में अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 05-05 किग्रा के 08 IED बरामद किए गए. BDS टीम द्वारा बरामद IED को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के लिए BJP का प्लान तैयार, इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

नारायणपुर मे 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 8 नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लेते हुए आत्मसर्मपण कर दिया है. कुतुल एरिया कमेटी के इंटेलीजेंस प्रभारी दिलीप ध्रुवा ने सरेंडर किया है. इसकी पुष्टि नारायणपुर ASP रॉबिंसन गुड़िया ने की है. उन्होंने बताया कि माड़ बचाव अभियान की कल्पना सार्थ हो रही है.  8 नक्सलियों के आत्मसमर्पण से अबूझमाड़ डिवीजन के नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- सरगुजा में CM साय तो दुर्ग में स्पीकर डॉ. रमन सिंह फहराएंगे तिरंगा, जानें आपके जिले में गणतंत्र दिवस पर कौन रहेगा मौजूद

ज़रूर पढ़ें