Balodabazar: फैक्ट्री की गैस लीक होने से स्कूल की 18 छात्र हुए बेहोश; मचा हड़कंप, प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
फैक्ट्री सील
Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार जिले में ग्राम खपराडीह के हाई सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को अचानक 18 छात्र बेहोश हो गए. आनन-फानन में सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां छात्राओं की हालत को देखते हुए उन्हें अलग-अलग जगह रेफर किया गया. गैस लीक के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सरकार पर हमला भी बोला है.
18 बच्चे बेहोश, मचा हड़कंप
मामला बलौदाबाजार जिले के ग्राम खपराडीह का है. यहां स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10 बजे स्कूल के 18 बच्चे अचानक बेहोश होने लगी. इस बात की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप में मच गया. छात्राओं को तुरंत सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से 6 बच्चों को बलौदाबाजार और भाटापारा रेफर किया गया, जबकि 12 का इलाज सुहेला में जारी है.
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम
इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ समेत सभी बड़े अधिकारी पहुंचे.
गैस लीक की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक स्कूल के पास श्री सीमेंट AFR एरिया में गैस लीकेज होने की वजह से हादसा हुआ. इसके बाद श्री सीमेंट फैक्ट्री AFR क्षेत्र एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं, रायपुर की एनवायरनमेंट टीम और हाइजीन लैब की टीम जांच में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों के हाई टेक ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा, स्मारक को किया धवस्त
भूपेश बघेल ने सरकार पर बोला हमला
इस घटना को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘माननीय मुख्यमंत्री जी! नींद से जाग गए हों तो बेहोश होते स्कूल के बच्चों की सुध ले लीजिए. बलौदाबाजार से बेहद भयावह खबर सामने आ रही है. दृश्य इतने भयावाह है कि मैं यहाx साझा नहीं कर सकता. सुहेला स्थित खपराडीह स्कूल के पास गैस के रिसाव से 40 से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. कुछ बच्चे बेहोश हो गए हैं, कुछ को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘2 बच्चों की हालत गंभीर है. बाकी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार तीन दिन से स्कूल में बच्चे बेहोश हो रहे थे, ग्रामीण लगातार प्रशासन से शिकायत कर रहे थे लेकिन प्रशासन सोया रहा और आज यह स्थिति बन गई. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के पास स्थित दो बड़े संयंत्रों से प्रदूषण फैल रहा है. गैस का रिसाव हो रहा है जिस कारण से बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. संयंत्रों से निकलने वाले धुंआ, रासायनिक तत्व और प्रदूषक पदार्थ हवा में घुलकर बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.’