कौन हैं Virendra Sehwag की पत्नी Aarti Ahlawat? 5 कंपनियों की हैं डायरेक्टर, अब उड़ रहीं तलाक की अफवाहें

Virendra Sehwag-Aarti Ahlawat:
Virender Sehwag Aarti Ahlawat

आरती अहलावत एक बिजनस वूमेन हैं

Virendra Sehwag-Aarti Ahlawat: आज गूगल पर सबसे ज्यादा वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के तलाक की खबरें ट्रेंड कर रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग अचानक चर्चा में आ गए हैं. तलाक की अफवाह के बीच अब हर कोई उनकी पत्नी को जानना चाहता है. 20 साल बाद पत्नी आरती अहलावत से अलग होने चर्चा के बीच एक खबर यह सामने आई है कि वीरेंद्र सहवाग ने आरती को अनफॉलो कर दिया है. जबकि आरती ने अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट कर लिया है.

अब सहवाग के फैंस के बीच यह चर्चा हो रही है कि अगर इन दोनों का तलाक होता है तो उनकी पत्नी एलिमनी में क्रिकेटर से मोटी रकम लेंगी. तो आपको बता दें कि आरती एक बिजनस वूमेन हैं. जो 4 कंपनियों की डायरेक्टर हैं. चलिए आपको बताते हैं कि वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती क्या करती हैं और उनका नेटवर्थ क्या है?

कौन है आरती अहलावत?

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी होने के अलावा आरती अहलवात ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. आरती अहलावत का जन्म 16 दिसंबर 1980 को नई दिल्ली में हुआ था. उनकी एजुकेशन बैकग्राउंड काफी स्ट्रॉंग रही है. उनके पिता सूरज सिंह अहलावत एक वकील थे. आरती ने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की.

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है. आरती एक बिजनेस वुमेन हैं, जो चार कंपनियों की डायरेक्टर हैं. Eventura Creations Private Limited, AVS Healthcare Private Limited, ASV Event Management Private Limited, and Smgk Agro Impex Private Limited.

सहवाग और आरती स्टोरी

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का प्यार सालों पुराना है. इन दोनों का प्यार बचपन का है. इनकी पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी. जब सहवाग सात साल के थे और आरती पांच साल की। ​​21 साल की उम्र में, सहवाग ने आरती को 14 साल तक जानने के बाद प्रपोज किया. लेकिन दोनों के रिश्ते को घर का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. मगर आखिरकार उन्होंने परिवार को मना लिया. फिर दोनों की शादी परिवार की राजी खुशी से हो गई

यह भी पढ़ें: 6 नहीं 5 जगहों पर Saif Ali Khan को लगा था चाकू, एक्टर का बयान दर्ज, जानिए 16 जनवरी की रात क्या-क्या हुआ था

शादी के बाद हुए 2 बेटे

अप्रैल 2004 में सहवाग और आरती की शादी अरुण जेटली के नई दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी. यह समारोह निजी था और इसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मेहमानों को प्रवेश के लिए निमंत्रण की आवश्यकता थी. शादी में हरियाणवी परंपराओं का पालन किया गया.

इस कपल ने 2007 में अपने पहले बेटे आर्यवीर और 2010 में अपने दूसरे बेटे वेदांत का स्वागत किया. हालांकि, हाल के महीनों में उनके विवाह में परेशानी की अफवाहें देखी गईं.

ज़रूर पढ़ें