Delhi Election: अमित शाह से जारी किया संकल्प-पत्र का तीसरा भाग, केजरीवाल पर साधा निशाना, याद दिलाए पुराने वादे
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
Delhi Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा और आखिरी हिस्सा जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को झूठा इंसान बताया. इसके साथ ही शाह ने AAP सरकार पर घोटाले के कई आरोप लगाए.
BJP के संकल्प पत्र-3 में क्या?
अमित शाह ने पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करते हुए कहा- हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को हम आर्थिक मदद देंगे. इसके अलावा 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे. साथ ही निर्माण और बेचने का अधिकार दिया जाएगा.
-यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे.
-दिल्ली में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देंगे.
-आयुष्मान योजना का लाभ देंगे.
-युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे.
-13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे.
-दिल्ली की सील दुकानों को छह महीने के अंदर फिर से खुलवाएंगे.
-पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मिलेगा मालिकाना हक देंगे.
-दुकानों को फ्री होल्ड करने का काम किया जाएगा.
-गिग श्रमिकों के लिए 5 लाख दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. इनके बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी.
-श्रमिकों को टूलकिट के लिए 10 हजार की सहायता, पंजीकृत श्रमिकों को लोन और दुर्घटना बीमा.
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी के सुप्रीम कोर्ट ने उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है. भारत काफी समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों (26/11) के मामले का दोषी है.
तहव्वुर को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था. मुंबई हमले में तहव्वुर का नाम आरोपी की लिस्ट में शामिल है. यह ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है. मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर तहव्वुर ने प्लान बनाया था.
शनिवार सुबह महाकुंभ में फिर से आग लग गई है. जिसमें दो गाड़ियां जल गई. आज महाकुंभ का 13वां दिन है. इसी के साथ अब तक 10.80 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. आज सुबह लगी ये आग मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास लगी है. अचानक दो गाड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया- ‘हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लगने की. इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है.
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली चुनाव को लेकर आज दो चुनावी रैलियां करेंगे. यह रैली दिल्ली के राजौरी गार्डन और त्रिनगर में होंगी. इसके बाद आदर्श नगर में शाह रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा वे आज दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा भी जारी करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…