बीजेपी ने Chhattisgarh के 10 नगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
बीजेपी ने जारी की लिस्ट
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस से बढ़त बनाते हुए लगातार अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. इस कड़ी में आज छत्तीसगढ़ भाजपा ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी. इसमें पांच महिला और पांच पुरुषों को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. वही, नए और पुराने चेहरों का भी संगम सूची में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.
बीजेपी ने मेयर प्रत्याशियों के नाम किए जारी
इस लिस्ट में रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका बाघमार को टिकट दिया गया है.
- रायपुर(सामान्य महिला) – मीनल चौबे
- दुर्ग (ओबीसी महिला) – अलका बाघमार
- राजनांदगांव (सामान्य) – मधुसूदन यादव
- धमतरी (सामान्य) – जगदीश रामू रोहरा
- जगदलपुर (सामान्य) – संजय पांडे

रायपुर से मीनल चौबे को मिला टिकट
रायपुर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे को सामान्य महिला मुक्ति सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. मीनल रायपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता के तौर पर उभरी है. तीन बार पार्षद चुनाव जीत चुकी मीनल चौबे को भाजपा में संगठन स्तर पर भी सक्रिय है इस वक्त रायपुर नगर निगम में सीनियर पार्षदों में से एक है जबकि पिछली बार भाजपा से महापौर तय करने को लेकर समीकरण बन रहे थे तब भी मीनल का नाम सुझाया गया था.
- रायगढ़ (SC) – जीवर्धन चौहान
- कोरबा (सामान्य महिला) – संजू देवी राजपूत
- बिलासपुर (ओबीसी) – पूजा विधानी
- अंबिकापुर (ST) – मंजूषा भगत
- चिरमिरी (सामान्य) – रामनरेश राय

कांग्रेस की लिस्ट का अभी इंतजार
भाजपा की सूची लगातार जारी हो रही है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस की एक भी सूची अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि आज की बैठक पर नाम तय कर कल सूची जारी करने की संभावना बनी हुई है.
28 जनवरी तक होगा नामांकन
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 14 में से 10 निकायों के लिए चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 28 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद 28 जनवरी तक जमा हुए नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी. 31 जनवरी तक दाखिल किए गए नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. इसके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.