झारखंड की झांकी में दी गई रतन टाटा को श्रद्धांजलि, यूपी की झांकी में महाकुंभ की झलक, गुजरात की झांकी भी रही खास

Republic Day 2025: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.
republic_day_jhanki

गणतंत्र दिवस पर आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां

Republic Day 2025: भारत में 76वें गणतंत्र दिवस का जोरदार जश्न हुआ. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं. झारखंड की झांकी में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई, जबकि उत्तर प्रदेश की झांकी में लोगों ने महाकुंभ की झलक देखी. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार समेत 16 राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों ने सबका मन मोहा.

झारखंड की झांकी में रतन टाटा को श्रद्धांजलि

इस गणतंत्र दिवस पर झारखंड की झांकी बेहद खास रही. इस बार की झांकी ‘स्वर्णिम झारखंड: विरासत और प्रगति की विरासत’ थीम पर आधारित थी. साथ ही इस झांकी में मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान महिला सश्क्तिकरण की झलक भी देखने को मिली, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

उत्तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ की झलक

इस साल उत्तर प्रदेश की झांकी ‘महाकुंभ 2025’ थीम पर आधारित रही. इसके जरिए राज्य की सांस्कृतिक, विरासत और विकास को प्रदर्शित किया गया.

गुजरात की झांकी पर टिकी सबकी नजरें

गुजरात राज्य की झांकी जब निकली तब सबकी नजरें उस पर टिकी रह गईं. गुजरात की झांकी में 12वीं सदी के वडनगर यानी आनर्तपुर के ‘कीर्ति तोरण’ से लेकर 21वीं सदी के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के रूप में राज्य की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही रक्षा, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की ‘आत्मनिर्भरता’ की झलक देखने को मिली.

बिहार की झांकी भी रही खास

बिहार की झांकी भी बेहद खास रही. इस झांकी में भगवान बुद्ध की मूर्ति को ध्यानमग्न धर्मचक्र मुद्रा में दिखाया गया, जो शांति और सद्भाव का प्रतीक है. इस झांकी में नालंदा विश्वविद्यालय की महिमा को प्रदर्शित किया गया. बिहार की झांकी राज्य के ज्ञान और शांति की समृद्ध परंपराओं का जश्न मनाती दिखाई दी.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश, त्रिुपुरा, कर्नाटक, गोवा समेत 16 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों/विभागों की झांकियां निकाली गईं. सभी झांकियों ने लोगों का मन मोहा और संदेश दिया.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत की झलक, पहली बार हुई तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी

ज़रूर पढ़ें