CG Local Body Election: कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की ने की BJP की तारीफ, मंजूषा भगत से रिश्ते पर किया खुलासा
मंजूषा भगत और अजय तिर्की
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी ने मंजूषा भगत तो कांग्रेस ने अजय तिर्की को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी बीच अब अजय तिर्की ने बीजेपी की तारीफ की है. साथ ही मंजूषा भगत के साथ अपने रिश्ते पर भी जानकारी दी है.
अजय तिर्की ने मंजूषा भगत से रिश्ते पर किया खुलासा
अंबिकापुर नगर निगम में 10 साल महापौर रहे और वर्तमान में कांग्रेस की तरफ से महापौर उम्मीदवार अजय तिर्की ने कहा है कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों हमारे उरांव जनजाति के लोगों को नगर निगम बनने के बाद से लगातार महापौर पद के लिए टिकट दे रहे है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है. अजय तिर्की ने कहा कि मंजूषा भगत की बहन उनकी बैचमेट हैं, दोनों ने मिलकर साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई की है और दोनों परिवार के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं चुनाव में कोई भी हारे जीते लेकिन मन में चुनाव संपन्न होने के बाद खटास नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- CG News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया गया पादरी का शव
मंजूषा भगत ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद – अजय तिर्की
अजय तिर्की ने विस्तार न्यूज़ को बताया कि जब वे नामांकन फार्म खरीदने के लिए कलेक्ट्रट गए थे तब भाजपा से महापौर उम्मीदवार मंजूषा भगत से उनकी मुलाकात हुई थी और मंजूषा भगत ने उनका पैर छूकर परंपरा के अनुसार आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा है कि उन्होंने नगर निगम में 10 साल महापौर का पद संभाला लेकिन इन 10 सालों में शहर का बहुत विकास हुआ लेकिन अंबिकापुर में ट्रांसपोर्ट नगर का काम पूरा नहीं हो सका और शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी इसे लेकर वे काम करेंगे.
मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर किया पलटवार
वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के इस बयान पर कि अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के कार्यकाल में बड़े-बड़े मच्छर पैदा हो गए हैं. डॉ अजय तिर्की ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती है लेकिन इनका इंजन ही खराब हो गया है इसलिए इस तरह का बयान बाजी कर रहे हैं.