PAK vs WI: पाकिस्तान में 34 साल बाद जीता वेस्टइंडीज, मुल्तान टेस्ट 120 रनों से जीता

पाकिस्तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की ये 34 साल बाद पहली जीत है. इस मैच में स्पिन गेंदबाजी की दबदबा रहा और पाकिस्तान टर्निंग ट्रैक बनाकर अपने ही जाल में फेस गया.
West Indies Cricket Team

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

PAK vs WI: मुल्तान में खेले गया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीत लिया है. वेस्टइंडिज ने ये मैच 120 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. पाकिस्तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की ये 34 साल बाद पहली जीत है. इस मैच में स्पिन गेंदबाजी की दबदबा रहा और पाकिस्तान टर्निंग ट्रैक बनाकर अपने ही जाल में फेस गया.

वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन इस मैच के हीरे रहे. वारिकन ने मैच की पहली पारि में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से अहम योगदान देते हुए 54 रन की पारी खेली. इस दनदार प्रदर्सन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जोमेल वारिकन ने इस सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया और दो मैचों में 19 विकेट झटके.

खराब शुरुआत के बाद वापसी

वेस्टइंडीज के लिए इस मैच की शुरुआत खराब रही. पहली पारी में बल्लेबाजी ने पूरी तरह निराश किया, टीम 167 के स्कोर पर ढेर हो गई. युवा गुडाकेश मोती ने पहली पारी में 9वें नंबर पर 87 रन की पारी खेली. लेकिन गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 154 रन पर ही चित कर दिया. दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने सुनील गावस्कर की BCCI से की शिकायत, बोले- बाहरी दबाव ने खेल को प्रभावित किया

स्पिन के पंजे में फंसे मेजबान

पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य मिला. जिसे वे हांसिल नहीं कर पाए. मेजबानों की बल्लेबाजी दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही. और 134 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. इस मैच में पाकिस्तान के 20 में से 17 विकेट वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने झटके.

ज़रूर पढ़ें