UPI Service: HDFC की यूपीआई सर्विस इस दिन रहेगी बंद, जानें तारीख और निपटा लें जरुरी काम

UPI Service: देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक HDFC बैंक ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते कुछ घंटों के लिए उसकी UPI सर्विस बाधित रहेगी. इस दौरान उपभोक्ता UPI से कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में चलिए ये जानते हैं कि HDFC की UPI सेवा किस तारीख को बंद रहेगी.
UPI Service

UPI सेवा

UPI Service: आज के समय में हर ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. छोटी-से-छोटी पेमेंट के लिए लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक HDFC बैंक ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते कुछ घंटों के लिए उसकी UPI सर्विस बाधित रहेगी. इस दौरान उपभोक्ता UPI से कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में चलिए ये जानते हैं कि HDFC की UPI सेवा किस तारीख को बंद रहेगी.

बैंक की UPI सेवा रहेगी बाधित

HDFC ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते के शनिवार को बैंक की UPI सेवा कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी. इसका असर मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन पर भी पड़ेगा. राहत की बात यह है कि यह केवल कुछ घंटों के लिए ही बाधित रहेगी. HDFC बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 8 फरवरी को 3 घंटे के लिए उसकी UPI सेवाएं बाधित रहेगी.

8 फरवरी को रात 12 बजे से लेकर 3 बजे तक HDFC बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड, HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI के लिए HDFC बैंक से सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप्स पर UPI ट्रांजेक्शन्स नहीं हो पाएंगी. इसके अलावा HDFC बैंक के जरिए कोई मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पाएगी.

क्यों रहेगी बाधित?

बैंक ने इस असुविधा का कारण बताते हुए कहा- “बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए सिस्टम मैंटनेस की जा रही है. इसके चलते यूजर्स को कुछ घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. असुविधा से बचने के लिए ग्राहक अपने जरूरी काम पहले निपटा सकते हैं या ATM से कैश विदड्रॉ कर सकते हैं.”

ये भी पढ़ें: 2013 से लेकर 2025 तक…कितने सही साबित हुए चुनावी अनुमान? दिल्ली में EXIT ही EXACT नतीजे!

डिजिटल ट्रांजेक्शन में UPI का बड़ा रोल

देश में डिजिटल पेमेंट काफी ज्यादा हो रहे हैं. इसमें UPI का रोल काफी बड़ा है. डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी दो तिहाई से भी अधिक है. RBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी कुल 34 प्रतिशत थी, जो अब दोगुना से अधिक बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है.

ज़रूर पढ़ें