सिगरेट पीने के लिए 33 फिट की दूरी है जरुरी, इस देश ने Passive Smoking पर क्यों लिया ऐसा फैसला

Passive Smoking: इटली के एक शहर ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. इटली के मिलान शहर में स्मोकिंग करने वालों के लिए एक सख्त नियम बनाए गए है.इटली के शहर मिलान में अगर कोई व्यक्ति घर के बाहर स्मोकिंग करेगा तो वह दूसरे व्यक्ति से कम से कम 33 फीट की दूरी बनाकर रखेगा.
Smoking

इटली के मिलान शहर में स्मोकिंग करने वालों के लिए एक सख्त नियम बनाए गए हैं

Passive Smoking: आज के समय में स्मोकिंग काफी कॉमन होता जा रहा है. लोग इसे अपने फैशन का हिस्सा बनाते चले जा रहे हैं. लेकिन इससे हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है. ये असर न केवल सिगरेट पीने वालों पर पड़ता है बल्कि आस पास के लोगों पर भी इसका खराब असर पड़ता है. अब इसी बीच इटली के एक शहर ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. इटली के मिलान शहर में स्मोकिंग करने वालों के लिए एक सख्त नियम बनाए गए है.

इटली के शहर मिलान में अगर कोई व्यक्ति घर के बाहर स्मोकिंग करेगा तो वह दूसरे व्यक्ति से कम से कम 33 फीट की दूरी बनाकर रखेगा. इटली में सिगरेट पीना एक फैशन की तरह है. जिसके कारण सरकार कि इस तरह की पहल के कारण लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं.

लागू नियम में क्या?

अक्सर फिल्मों में सिगरेट को ग्लैमर से जोड़कर दिखाया जाता है. जिस कारण यह लोगों के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है. इटली में धूम्रपान को लेकर सख्त नियम बनाए गए जिसमें आप सड़कों पर खुलेआम अब सिगरेट नहीं पी सकते हैं. इटली की सरकार ने आउटडोर सिगरेट को लेकर खास नियम बनाए गए हैं. जिसमें अगर आप बाहर खुले में सिगरेट पीते हैं तो आपको दूसरे लोगों से 33 फीट की दूरी बनानी पड़ेगी. इस बात का ध्यान देना होगा कि आपके आसपास कोई और लोग न रहे.

स्मोकिंग को लेकर इटली में मिलान में यह नए वाले नियम जनवरी से ही लागू किए गए हैं. अब स्मोकिंग को लेकर हर शहर बैन कर दिए गए हैं. जो इलाके कम भीड़भाड़ वाले हैं उन जगहों पर 33 फीट की दूरी बनाकर ही स्मोकिंग करनी है. इसे लेकर मिलान की डिप्टी मेयर अन्ना स्कवुजो के मुताबिक लोग थोड़ा कम धूम्रपान करेंगे तो उनके और आसपास के लोगों दोनों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.

सरकार की हो रही आलोचन

अब इस फैसले के बाद सरकार को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचन की जा रही है. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि सिगरेट से दिक्कत नहीं है बल्कि पसंद की आजादी को खत्म करना है.

यह भी पढ़ें: 2013 से लेकर 2025 तक…कितने सही साबित हुए चुनावी अनुमान? दिल्ली में EXIT ही EXACT नतीजे!

क्या है पैसिव स्मोकिंग?

पैसिव स्मोकिंग यानी निष्क्रिय धूम्रपान. इसे ऐसे समझा जाए कि दूसरे लोगों के तम्बाकू के धुएं में सांस लेना. निष्क्रिय धूम्रपान से बच्चों में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया सहित श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हैं जो धूम्रपान करता है, तो आपको फेफड़े के कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा अधिक होता है.

ज़रूर पढ़ें