कौन हैं IAS पठारे अभिजीत बबन, जिनका Chhattisgarh कैडर में हुआ ट्रांसफर

CG News: छत्तीसगढ़ को एक और आईएएस अफसर मिल गया है. IAS पथरे अभिजीत बबन का छत्तीसगढ़ कैडर में ट्रांसफर किया गया है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है.
CG News

IAS पठारे अभिजीत बबन

CG News: छत्तीसगढ़ को एक और आईएएस अफसर मिल गया है. IAS पथरे अभिजीत बबन का छत्तीसगढ़ कैडर में ट्रांसफर किया गया है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है.

छत्तीसगढ़ को मिला एक और IAS अफसर

मूलत: मणिपुर कैडर के आईएएस पठारे अभिजीत बबन का गत दिवस केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर में ट्रांसफर किया है. भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है.

शादी की वजह से हुआ ट्रांसफर

वहीं नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आईएएस पठारे अभिजीत बबन की आईपीएस साकोरे मानसी नानाभाऊ से शादी होने की वजह से ट्रांसफर किया गया.

बता दें कि IPS साकोरे मानसी नानाभाऊ छत्तीसगढ़ कैडर की 2023 बैच की अफसर है. साकोरे मानसी नानाभाऊ 531 रैंक के साथ UPSCपरीक्षा पास की थी. जिसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला. आईपीएस साकोरे से विवाह के चलते IAS पठारे अभिजीत बबन ने अपना कैडर बदलने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी.

कौन है IAS पठारे अभिजीत बबन

IAS पठारे अभिजीत बबन मणिपुर कैडर के 2022 बैच के अधिकारी है. वो महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया है. आईएएस पठारे अभिजीत बबन कुछ समय नौकरी के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगे. साल 2021 में UPSC परीक्षा पास की थी. जिसमे 333 रैंक हासिल की थी. उन्हें मणिपुर कैडर मिला.

ज़रूर पढ़ें