AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया, WTC में टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ने गॉल के स्टेडियम में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों को आसानी से अपने नाम किया. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल कर श्रीलंका को पूरी तरह से दबाव में ला दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न केवल इस सीरीज को जीता, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब कंगारू टीम WTC 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है, जहां वे इस खिताबी जंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
WTC के एक साइकल में सबसे ज्यादा जीत
ऑस्ट्रेलिया की इस जबरदस्त जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक साइकल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टीम इंडिया ने साल 2019-21 में खेली गई पहली WTC साइकल में कुल 12 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC 2023-25 में 13 टेस्ट मुकाबले जीतकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई यह टेस्ट सीरीज इस WTC साइकल में उनकी आखिरी सीरीज थी. अब कंगारू टीम सीधे फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतकर 14 साल बाद श्रीलंकाई सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया.
WTC 2023-25 में अब तक का सफर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस WTC साइकल में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए फाइनल मुकाबले में भी उनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी.