निकाय चुनाव का रिजल्ट कल, मतगणना की तैयारी हुई पूरी, प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा
मतगणना की तैयारी पूरी
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को होनी है. जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है. वहीं 10 नगर निगम में काउंटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
रिजल्ट कल, मतगणना की तैयारी पूरी
रायपुर – कल नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगी. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं रायपुर के सेज़बहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रॉंग रूम बनाया गया है. स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच EVM रखी गई है.
जगदलपुर – जगदलपुर में जहां 189 महिला कर्मचारी वोटों की गिनती करने वाली है. सभी ईवीएम धरमपुरा स्थित आदर्श इंग्लिश मीडियम कॉलेज में सुरक्षित रखा गया है. इनकी निगरानी सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है. वहीं बस्तर नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना बस्तर में ही की जाएगी. इन दोनों जगहों पर महिला कर्मचारियों की फाइनल ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब सभी कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें- CG News: पूर्व CM भूपेश बघेल के खेत में हुई चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
जांजगीर-चाम्पा – जांजगीर-चाम्पा में भी प्रशासन ने काउंटिंग की तैयारी पूरी कर ली है. अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवार ने बताया कि काउंटिंग को लेकर 5 जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
राजनांदगांव – वहीं राजनांदगांव में कल सुबह 9 बजे से कृषि उपज मण्डी समिति के गोदाम में मतगणना होनी है. मतगणना स्थल पर प्रत्येक वार्ड के लिए 1-1 गणना टेबल की व्यवस्था की गई है. जहां लैपटॉप, आई पैड, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थ पर प्रतिबंध रहेगा.
अंबिकापुर – अंबिकापुर के पॉलिटेक्निक भवन में मतगणना की कार्रवाई सुबह 9:00 बजे से ही शुरू कर दी जाएगी अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ से 2 घंटे का समय मतगणना में लगेगा.