Rajnandgaon Mayor Election: राजनांदगांव में भी BJP का कब्जा, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने युवा नेता को दी शिकस्त

Rajnandgaon Mayor Election: राजनांदगांव नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. मेयर के लिए BJP प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने यहां जीत हासिल की है.
Rajnandgaon_Mayor_Election

राजनांदगांव मेयर चुनाव

Rajnandgaon Mayor Election: राजनांदगांव में भी शहर की सरकार बनाने में BJP ने सफलता हासिल कर ली है. प्रदेश के पूर्व CM और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के गढ़ राजानांदगांव नगर निगम में मेयर के लिए पूर्व सांसद, पूर्व महापौर और BJP प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जीत हासिल की है. उन्होंने युवा नेता और कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को शिकस्त दी है.

राजनांदगांव में BJP की जीत

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने पूर्व सांसद और पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला कांग्रेस के युवा नेता निखिल द्विवेदी से था. निखिल और मधुसूदन यादव के बीच कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जीत हासिल की है.

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव 2025

राजनांदगांव नगर निगम प्रदेश के पूर्व CM और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का क्षेत्र है. नगर निगम चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. राजनंदगांव में 74.12% मतदान हुआ था. महापौर पद के लिए यहां 11 प्रत्याशी मैदान में थे और 51 वार्ड के लिए 176 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

कौन हैं मधुसूदन यादव?

BJP प्रत्याशी मधुसूदन यादव पूर्व सांसद और पूर्व महापौर रह चुके हैं. इसके अलावा वह निगम अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.

CM साय और दोनों डिप्टी CM ने किया था प्रचार

मधुसूदन यादव के पक्ष में वोट के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत स्पीकर डॉ. रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने प्रचार किया था.

ये भी पढ़ें- Ambikapur Mayor Election: अंबिकापुर में BJP ने मारी सेंध, मंजूषा भगत ने दो बार के मेयर अजय तिर्की को हराया

कौन हैं निखिल द्विवेदी?

कांग्रेस ने युवा नेता निखिल द्विवेदी को मैदान में उतारा था. वह NSUI के केंद्रीय महासचिव भी रह चुके हैं, लेकिन छात्र राजनीति तक सिमटे रहने के कारण वह नगर निगम चुनाव में अपना जादू नहीं चला पाए.

ज़रूर पढ़ें