नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़, जांच के आदेश

रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम स्टेशन पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
new delhi railway station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 5 बच्चे, 4 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और 1 यात्री हरियाणा का रहने वाला था. इस हादसे में कई लोग घायल हैं. LNJP अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन जिस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, वहां बहुत भीड़ होने के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए.

एलजी ने अपने पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है.”

रेल मंत्री ने जांच के दिए आदेश

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को निकालने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, अब भीड़ कम हो गई है.” रेल मंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

इस बीच, संयुक्त पुलिस आयुक्त परिवहन रेंज विजय सिंह भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. DCP KPS मल्होत्रा ​​अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं.

DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ​​ने कहा, “दो ट्रेनों के देरी से चलने और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण भीड़ बहुत अधिक हो गई थी. कुछ लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति हुई. यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

छुट्टी का दिन होने के कारण ज्यादा संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंचे थे, जो प्रयागराज जाना चाहते थे. बताया जा रहा है कि ट्रेन लेट होने के कारण भीड़ बढ़ने लगी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. बता दें कि बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों से सफर कर रहे हैं और इस वजह से ट्रेनें खचाखच भरी रहती हैं. अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के बावजूद स्टेशनों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ज़रूर पढ़ें