CG News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 18 की मौत, CM विष्णु देव साय ने जताया घटना पर जताया दुख
सीएम विष्णु देव साय
CG News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात भगदड़ मच गई. इसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 5 बच्चे, 4 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इस पूरी घटना पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने दुख जताया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर CM साय ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में हुए भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 5 बच्चे, 4 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और 1 यात्री हरियाणा का रहने वाला था. इस हादसे में कई लोग घायल हैं. LNJP अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन जिस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, वहां बहुत भीड़ होने के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए.
ये भी पढ़ें – CG News: निकाय चुनाव के नतीजे आते ही बागियों पर गिरी गाज, BJP ने 9 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित
रेल मंत्री ने जांच के दिए आदेश
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को निकालने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, अब भीड़ कम हो गई है.” रेल मंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.