रैना-हरभजन से लेकर दिनेश कार्तिक तक… Champions Trophy 2025 में ये पूर्व खिलाड़ी करेंगे कमेंट्री
हरभजन सिंह और सुरेश रैना
Champions Trophy 2025: कल 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. आज स्टार स्पोर्ट्स ने टीवी और स्ट्रीमिंग के लिए कमेंटेट्र्स का ऐलान कर दिया है. हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ कई भारतीय रीजनल भाषाओं में भी की जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हिंदी कमेंटेटर
सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वकार युनिस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज, पियूष चावला, जतिन सप्रू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, दीप दासगुप्ता
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लिश कमेंटेटर
रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, मैथ्यू हेडन, इयान बिशप, वसीम अकरम, रमिज़ राजा, साइमन डोल, डेल स्टेन, शॉन पोलक, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रीजनल कमेंटेटर
हनुमा विहारी, अभिनव मुकुंद, एमएसके प्रसाद, आर श्रीधर, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी और केदार जाधव
कब और कहां देखें मैच?
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ मैच 20 फरवरी को भारतीय समयअनुसार दोपहर 1 बजे से शुरु होगा. टीवी पर स्टार स्पोर्टस और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. वहीं मैच जीयो हॉट्स्टार पर स्ट्रीम होगा.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में Virat Kohli जमाएंगे रंग! इन बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी नजर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई