ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने वनडे के नंबर वन बल्लेबाज, बाबर आजम को झटका, जानें किस स्थान पर हैं रोहित-कोहली
शुभमन गिल
ICC ODI Ranking: आज से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. वनडे रैंकिंग में बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए शुभमन गिल पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
गिल बने नंबर वन
आईसीसी ने आज वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारतीय ओपनर शुभमन गिल को बड़ा फायदा हुआ है. वो 796 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. लंबे समय से पहले नंबर पर बने हुए बाबर आजम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 773 रेटिंग पॉइंट हैं. गिल 2023 में भी वनडे के नंबर वन गेंदबाज बने थे. दोनों के बीच अंतर बड़ा नहीं है, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान फेरबदल देखने को मिल सकता है.
रोहित-कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. रोहित की रेटिंग 761 पॉइंट है. वहीं, विराट कोहली 727 पॉइंट के साथ 6 नंबर पर हैं. दोनों दिग्गज भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अहम साबि हो सकते हैं और अगर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो इन रैंकिंग्स में उछाल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: कैसा होगा पहले मैच में टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11