Champions Trophy 2025: विवाद के बीच कराची स्टेडियम में लहराया भारत का तिरंगा, देखें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजालैंड के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है.
Karachi

नेशनल स्टेडियन में लगराया तिरंगा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजालैंड के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इस मैच के दौरान कुछ ऐसे दिखा जिसने सबको चौंका दिया है. दरहसल इस मैच के दौरान नेशनल स्टेडियन में भारत का झंडा शान से लहरा रहा था. हाल ही में भारतीय झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था.

पहले मैच में लहराया तिरंगा

मैच से कुछ दिन पहले कराची और लाहौर स्टेडियम में लगे चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही सभी आठ टीमों के झंडे दिखाई दे रहे थे. लेकिन इसमें भारत का झंडा नजर नहीं आ रहा था. इसके बाद ये वीडियो सेशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लोगों ने इसको लेकर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया.

आज पहले मैच में भारत को झंडे के स्टेडियन में होने से सब साफ हो गया. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे भारत के दबदबे के रूप में देखा जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबनी पाकिस्तान के पास है. लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. भारत का पाकिस्तान से सामना 23 फरवरी को होगा.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने वनडे के नंबर वन बल्लेबाज, बाबर आजम को झटका, जानें किस स्थान पर हैं रोहित-कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल

20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई

ज़रूर पढ़ें