Ind Vs Aus U19 WC Final: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 254 रनों का टारगेट, राज लिंबानी ने चटकाए 3 विकेट
Ind Vs Aus U19 WC Final: साउथ अफ्रीका के बेनोनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए भिडंत जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को रिकॉर्ड 254 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरसज सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 253 रनों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड
इन 253 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले साल 1998 में ने इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 242 रन बनाए थे और आज 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत के सामने अब 254 रनों का लक्ष्य है और अगर भारतीय टीम ये फाइनल जीतना चाहती है तो उसे एक रिकॉर्ड रन चेस करना होगा.
राज लिंबानी की शानदार गेंदबाजी
भारत की ओर से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने कोटे के दस ओवरों में कुल 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. राज लिंबानी के साथी तेज़ गेंदबाज नमन तिवारी भी दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में कामयाब रहे. इन दोनो गेंदबाजों के अलावा स्पिन डिपार्टमेंट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेफ्ट आर्म स्पिनर सौम्य पांडे और मुशीर खान भी एक-एक विकेट चटकाने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुए स्पिनर जैक लीच
हरसज सिंह और ओलिवर पीक की बेहतरीन बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज हरसज सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 64 गेंदों में 55 रन बनाए. हरजस के अलावा कप्तान वेबगन ने भी 48 रनों की एक अच्छी पारी खेली. इसके अलावा ओलिवर पीक ने अंत के ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी की ओर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 253 रनों तक पहुंचाया.
कप्तान उदय पर होगा दारोमदार
कप्तान उदय सहारन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 389 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं. कप्तान उदय के अलावा मुशीर खान और सचिन धास के कंधों पर भी बहुत सी उम्मीदों का भार होगा.