Oyo पर फूटा लोगों का गुस्सा, नए विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बोले- सुधर जाओ नहीं तो…
ओयो
Oyo का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. ओयो ने अखवारों में एक फुल पेज विज्ञापन जारी किया, जो विवाद का कारण बना हुआ है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों हो रहा है विवाद.
क्यों हुआ विवाद?
ओयो के विज्ञापन में “भगवान हर जगह है और ओयो भी” लिखा है. इस बात पर विवाद शुरु हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे धर्म से जोड़ते हुए सवाल उठा रहे हैं और आपत्ति जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लोग कहते हैं कि भगवान हर जगह हैं – बस कुछ ऐसे ही हम भी हैं ” इनकी इतनीं औकात हो गयी कि ये अपनी तुलना भगवान से कर रहे हैं और उसका विज्ञापन भी निकाल रहे हैं , इस विज्ञापन को रद्द करके माफी मांग लो नही तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना , इतने बड़े मत बन जाओ.”
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग बॉयकोट ओयो का ट्रेंड चला रहे हैं. एक यूजर तो इस हिंदू आस्था पर हमला बता दिया और लिखा”OYO ने हिंदू आस्था पर हमला किया है! खुद को भगवान से तुलना करने की हिम्मत कहां से आई? तुरंत माफी मांगो और ये बेहूदा एड हटाओ, वरना OYO का हर शहर में विरोध होगा! हिंदू अब चुप नहीं रहेगा.” ओयो के इस विज्ञापन को कई लोग एक बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटरजी भी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब इस पर विवाद होगा और कंपनी की फ्री मार्केटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: Pension Scheme: बीजेपी शासित इस राज्य में बुजुर्गों को मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन, आसान है आवेदन का तरीका