‘Chhaava’ की दहाड़ बरकरार, तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड, की 310 करोड़ की कमाई

Chhaava Box Office Collection: 'छावा' की रिलीज को 8 दिन हो गए हैं. फिल्म की दहाड़ थिएटर में अब भी बरकरार है. विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में हर दिन दहाड़ रही है. फिल्म ने एक सप्ताह में काई के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. 'छावा' ने रणबीर कपूर, शाहरुख खान सहित कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ डाला है.
Chhaava

फिल्म छावा में विक्की कौशल

Chhaava Box Office Collection: बॉलीवुड के सुपर स्टार बन चुके विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की रिलीज को 8 दिन हो गए हैं. फिल्म की दहाड़ थिएटर में अब भी बरकरार है. विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में हर दिन दहाड़ रही है. फिल्म ने एक सप्ताह में काई के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. ‘छावा’ ने रणबीर कपूर, शाहरुख खान सहित कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ डाला है.

छावा का क्रेज दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के साथ ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के एक सप्ताह में 310 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की है.

भारत में ‘छावा’ की कमाई

मराठा के वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ‘छावा’ दर्शकों को खूब भा रही है. लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई और अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में हैं. इस मूवी की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस दर्शकों इतना पसंद आई कि छावा ने सातवें दिन तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ ‘छावा’ की अब तक की कमाई 219.25 करोड़ हो चुकी है. वहीं इसी के साथ ‘छावा’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 242.25 करोड़ रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली-MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ में आज बारिश का अलर्ट

कई फिल्मों को चटाया धूल

छावा ने अपने 8वें दिन की कमाई से कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पीछे कर दिया है. ‘छावा’ ने केवल ‘पुष्पा 2’ को छोड़ सभी फिल्मों को मात दे दी है. विक्की कौशल की फिल्म ने पठान, जवान, स्त्री 2, एनिमल, गदर 2 जैसी सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के 8वें दिन के कलेक्शनको मात दे दी है. हालांकि ये पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. इसी के साथ ‘छावा’ 8वें दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ज़रूर पढ़ें