IND vs ENG 3rd Test: क्या केएल राहुल और जडेजा खेलेंगे तीसरा टेस्ट? भारत के पास और क्या हैं विकल्प

IND vs ENG 3rd Test: केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.
team india

रवींद्र जडेजा व केएल राहुल

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की फिटनेस अभी भी भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. पिछले एक साल से केएल राहुल को फॉर्म बेहद शानदार रहा है और उनके बल्ले से जमकर रन बरसे हैं. राहुल के अलावा जडेजा ने भी गेंद और बल्ले दोनों से ही भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

भारत के पास क्या हैं अन्य विकल्प?

अगर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारत के पास बल्लेबाज के रूप में रजत पाटीदार और सरफराज खान के विकल्प मौजूद हैं. रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट में मौका जरूर मिला था लेकिन वो इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए थे.

सरफराज को मिल सकता है मौका

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के जाने से सरफराज के लिए भारतीय टीम के दरवाजे अब खुलते नजर आ रहे हैं. केएल राहुल अगर टीम में वापसी नहीं करते हैं तो ऐसे में सरफराज का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना लगभग तय है. सरफराज पिछले कुछ सालों से रणजी क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं और लगातार भारतीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: AUS Vs WI: 12 चौके और 8 छक्के…ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी, की रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी

शानदार है सरफराज का रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. सरफराज ने अभी तक कुल 45 फर्स्ट-क्लास मुकाबलों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं. इसके अलावा सरफराज के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी है. औसत के लिहाज से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सरफराज का ही नाम आता है.

राहुल ने दिए वापसी के संकेत

केएल राहुल ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद से केएल राहुल के फैंस काफी खुश हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी वापसी के संकेत भी दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें