Chhattisgarh के इस गांव में किन्नर बनी सरपंच, विधानसभा का भी लड़ चुकी है चुनाव
सोनू किन्नर
अविनाश चंद्र (एमसीबी)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे या गए है. वहीं इस चुनाव में मनेंद्रगढ़ ब्लॉक की सबसे बड़े ग्राम पंचायत से सोनू दीदी उर्फ सोनू किन्नर (सोनू सिंह उरांव) सरपंच बनी है. जो चर्चा में बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच
मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत से सोनू दीदी उर्फ सोनू किन्नर (सोनू सिंह उरांव) सरपंच चुनी गई हैं. वह छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच होंगी. एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से ग्राम पंचायत चनवारीडांड से लगा है. यहां 2 हजार 665 मतदाता पंजीकृत हैं.
विधानसभा का भी लड़ चुकी है चुनाव
यहां पांच प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव मैदान में थे. जिसमें दो पूर्व सरपंच भी खड़ी थी लेकिन सबको हराकर सोनू किन्नर सरपंच बनी. इसके पहले वह 2013 में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है साथ ही पिछले पँचायत चुनाव में भी इसी पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुकी है लेकिन दोनो चुनाव में सफलता नही मिली थी. आखिरकार सोनू ने हिम्मत नही हारी और एक बार फिर सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत मिली. अपनी जीत का श्रेय वह गांव के मतदाताओं को देती है. उनका कहना है कि जो भी वायदे उन्होंने किये है सब प्राथमिकता से पूरे होंगे और समस्याएं दूर होंगी .