Battle of Baghpat के चार साल, एक ऐसी जंग जिसमें चले लाठी-डंडे, तरस खाने की जगह लोगों ने लगाए ठहाके
Battle of Baghpat: आपने ऐसी कई लड़ाइयां देखी होंगी, जिसमें खूब लाठी-डंडे चले हैं. गली मौहल्लों से लेकर सड़कों तक लोग छोटी छोटी बात पर लड़ लेते हैं. लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो देखने पर ही लोगों पर तरस आता है. पिटाई से लोगों की चीखों से हमारा बदन सिहर जाता है. लेकिन चार साल पहले ऐसी ही एक लड़ाई में लोगों की चीखों से लोगों के हंसी के ठहाके उठे थे. ये लड़ाई उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई थी. आखिर ऐसा क्या था इस लड़ाई में कि लोग पिटाई खाने वालों पर तरस ना खा कर हस रहे थे.
उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई इस लड़ाई को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 22 फरवरी 2021 को बागपत जिले के बड़ौत बाजार में एक ऐसी लड़ाई हुई, जिसने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को चौंकाया और खूब हसाया था. इस लड़ाई को ‘Battle of Baghpat’ और ‘चाट युद्ध’ के नाम से जाना जाता है. ये कोई आम लड़ाई नहीं थी, बल्कि दो चाट दुकानदारों के बीच ‘ग्राहकों को अपने दूकान पर बुलाने’ को लेकर युद्ध था.
सोशल मीडिया पर लगे हंसी के ठहाके
इसके बाद जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर हुआ तो देखते ही देखते यह ट्रेंड करने लगा था. इस घटना ने सोशल मीडिया को हंसी के ठहाकों से भर दिया था. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में दो चाट दुकानदारों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. जब एक दुकानदार ने दूसरे के ग्राहक को अपने पास बुला लिया. बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ ही देर में बाजार युद्ध क्षेत्र बन गया. यहां लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोग चुपचाप यह महायुद्ध देखते रहे. मगर किसी ने इसमें बीच-बचाव नहीं किया. मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया.
मीम किंग बने ‘आइंस्टीन चाचा’
इस वायरल वीडियो में सबसे चर्चित चेहरा हरेंद्र सिंह रहे. जिन्हें लोग ‘बागपत वाले चाचा’ के नाम से जानने लगे. उनके अनोखे बालों की स्टाइल देखकर लोगों ने उन्हें अल्बर्ट आइंस्टीन से तुलना की. देखते ही देखते ‘आइंस्टीन चाचा’ सोशल मीडिया पर मीम किंग बन गए और उनकी फाइट के वीडियो पर हजारों मीम्स बनने लगे. यह मीम्स आज भी बनते और शेयर होते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 मंजिला इमारत, फ्लोर दर फ्लोर पावर का ‘खेल’…कहानी दिल्ली सचिवालय की
कहां हैं आइंस्टीन चाचा
चार साल पहले वायरल होकर आइंस्टीन चाचा बने हरेंद्र ने अपना व्यापार भी बदल लिया है. अब चाट की दुकान की जगह उनकी कपड़ों की दुकान हैं. वायरल होने बाद से आज भी लोग चाचा से मिलने आते हैं.