Delhi: कैबिनेट के पहले दिन सदन में पेश होगी CAG रिपोर्ट, मंत्री आशीष सूद बोले- जनता का लूटा हुआ पैसा लौटना होगा

Delhi: आज BJP और AAP पार्टी अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. यह बैठक कई मायनों में अहम बताई जा रही है. सभी विधायक इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे.
Ashish Sood

Delhi: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगी आतिशी. रविवार को दिल्ली में AAP विधायकों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर मुहर लगाई गई है. मीटिंग में सभी विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना. इस फैसले का बाद ऐसा पहली बार होगा कि सीएम और नेता प्रतिपक्ष महिला होंगी.

आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी. वह कालका जी सीट से विधायक हैं. पिछली AAP सरकार में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था.

24 फरवरी से 3 दिनों का दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र चलेगा. दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ सोमवार से शुरू होगा. मगर इससे पहले रविवार यानी आज BJP और AAP पार्टी अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. यह बैठक कई मायनों में अहम बताई जा रही है. सभी विधायक इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस बैठक में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया है. 24 फरवरी को दिल्ही विधानसभा सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें