Jyoti Singh ने पवन की फोटो के साथ लगाई महाकुंभ में डुबकी, Power Star के पोस्ट से फैंस हुए शॉक, बोलें- भगवान कभी…

Pawan Singh: पवन सिंह एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा पवन सिंह पर फूट पड़ा है. कई यूजर्स ने तो पवन सिंह को बदुआ तक देनी शुर कर दी है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस पोस्ट में कि पवन सिंह को कमेंट में लोग ऐसी बातें लिख रहे हैं.
Pawan Singh

महाकुंभ पहुंची पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने संगम पति की तस्वीर के साथ स्नान किया

Pawan Singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से जाने जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वो अकेले नहीं, बल्कि अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ सुर्खियों में हैं. अब इस सुर्खियों में रहने का कारण क्या है ? तो कारण यह है कि हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंची थी. यहां उन्होंने अपने पति यानी पवन सिंह की तस्वीर के साथ संगम में स्नान किया. जिसका वीडियो ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया.

फिर क्या था इंस्टा पर इधर वीडियो पोस्ट हुआ उधर सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. पवन और ज्योति के फैंस का कमेंट आने शुरू हो गए. ज्यादातर यूजर्स से ज्योति की तारीफ की. इसके बाद आज यानी रविवार को पवन सिंह एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा पवन सिंह पर फूट पड़ा है. कई यूजर्स ने तो पवन सिंह को बदुआ तक देनी शुर कर दी है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस पोस्ट में कि पवन सिंह को कमेंट में लोग ऐसी बातें लिख रहे हैं.

कमेंट में मिल रही पावर स्टार को बदुआ

शनिवार को ज्योति के कुंभ स्नान का वीडियो वायरल होने के बाद आज पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट लिखा है. मोबाइल देखते हुए अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है, आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्री राम.’ अब इस पोस्ट के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. लोग पवन सिंह के इस पोस्ट को ज्योति के कुंभ वाले वीडियो का रिप्लाई मान रहे हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ही इस ज्योति के वीडियो पर पवन सिंह का रिएक्शन बताया है. अब इसी पोस्ट पर पवन सिंह को लोग तरह तरह की बातें लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘घमंड तो आप का बहुत है पहले से, ये तो मानना पड़ेगा.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ज्योति सिंह को बोल रहा. कुंभ में इसका फोटो लेके डुबकी लगा रही थी…पवन सिंह लेकिन तुम नालायक हो. एक लड़की के साथ ऐशा करते हो. भगवान कभी भला नहीं करेगा तुम्हारा.’ एक और यूजर ने लिखा- गायक बहुत अच्छे हों लेकिन इंसान दो कौड़ी के हों, जब साथ नहीं रहना था तो शादी क्यों किए…’

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड! श्रद्धालुओं का आना जारी, जानें प्रशासन ने क्या की हैं तैयारियां?

ज्योति बनी ‘सीता माता’

अगर बात ज्योति सिंह के कुंभ वाली वीडियो की करें तो इसकी खूब तारीफ हो रही है. कमेंट बोक्स में लोग ज्योति को ‘सीता माता’ से तुलना कर रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘दीदी दिल से खुश हो गया.’ एक और ने लिखा- ‘भगवान ये जोड़ी सदा बनी रहे.’

ज़रूर पढ़ें