‘हम मुल्ला-मौलवी बनाने के बजाय बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं…’, बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामे का दौर देखा जा रहा है. मंगलवार को विधान परिषद में सीएम योगी ने महाकुंभ पर लगाए गए आरोपों पर जमकर विपक्ष को सुनाया. इसके पहले सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा था.
आज LG के अभिभाषण के बाद दिल्ली के विधानसभा में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आबकारी नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की. दिल्ली सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा सत्र को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
आज दिल्ली के विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है. एलजी वीके सक्सेना ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान AAP विधायक सदन में हंगामा करते दिखे. विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप के कई विधायकों को सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए निष्कासित कर दिया. इसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 12 विधायक शामिल हैं
उन्होंने कहा- ‘समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे… जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि… कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है… समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है। उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं…”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…