नौवीं बार क्लियर किया यूजीसी नेट…! कौन है यह पढ़ाकू?

अमित ने यह परीक्षा 9वीं बार पास की है और ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. अपना ही रिकॉर्ड बार-बार तोड़ कर वह काफी खुश हैं.
Amit Niaranjan

अमित निरंजन

UGC NET Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक किया था. परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद NTA ने रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कानपुर के डॉ. अमित कुमार निरंजन ने भी सफलता हासिल की, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है.

वह यह है कि अमित ने यह परीक्षा 9वीं बार पास की है और ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. अपना ही रिकॉर्ड बार-बार तोड़ कर वह काफी खुश हैं. उन्होंने छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए खास टिप्स भी दिए हैं. आइए जानते है कौन है डॉ. अमित कुमार निरंजन और उन्होंने ने यह सफलता कैसे हासिल की?

कौन हैं अमित निरंजन?

अमित निरंजन केवल एक आम परीक्षार्थी नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ (National Education Expert) के रूप में जाने जाते हैं. उनके परिवार और दोस्त उन्हें एक बहुत ही होनहार और मेहनती छात्र मानते हैं.कानपुर के रहने वाले डॉ. अमित कुमार निरंजन यूजीसी नेट परीक्षा नौवीं बार क्वालीफाइ करके चर्चा में बने हुए हैं. आठ बार MA, दो बार पीएचडी और अब नौवीं बार यूजीसी नेट क्रैक करके उन्होंने अलग ही पहचान बना ली है.

डॉ अमित ने अब तक नौ अलग अलग विषयों से UGC NET परीक्षा पास करके रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही, उन्होंने 9 विषयों से मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है. उनका दावा है कि ऐसा करने वाले वह भारत में एकमात्र व्यक्ति हैं. अपनी डिग्रियों के दम पर अमित निरंजन ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड्स व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में अपना नाम दर्ज कराया है. कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने वाले अमित वर्तमान में दुनिया के कई विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व स्कूल के छात्र-छात्राओं को मोटीवेट कर सफलता के राज बता रहे हैं.

नौवीं बार UGC NET परीक्षा पास करने की वजह

जब अमित निरंजन से बार-बार परीक्षा देने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि-‘मेरा मानना है कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता. बस आपको उसे समझने का सही तरीका आना चाहिए.’ उन्होंने आगे बताया कि बार-बार परीक्षा देने का उनका मकसद यह साबित करना है कि अगर सही दृष्टिकोण और मेहनत हो तो कोई भी परीक्षा मुश्किल नहीं होती.उन्होंने अपने नौवें प्रयास में अपनी खुद की उपलब्धि को और बेहतर किया और एक मिसाल कायम की.

यह भी पढ़ें: पंजाब से राज्यसभा जाएंगे अरविंद केजरीवाल! AAP ने सांसद संजीव अरोड़ा को बनाया लुधियाना वेस्ट से कैंडिडेट

निरंजन ने दिए यूजीसी नेट पास करने के आसान टिप्स

उन्होंने UGC NET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुछ बेहद जरूरी टिप्स शेयर किए

एनालिसिस बेस्ड प्रश्नों पर फोकस करें

अब परीक्षा में आने वाले लगभग सभी प्रश्न एनालिसिस-बेस्ड होते हैं. सही उत्तर देने के लिए ऑप्शन्स को समझना और उनकी तुलना करना बहुत जरूरी है. ऑप्शन्स को अच्छे से स्टडी करने के लिए एक खास टेक्निक अपनानी होगी, जो आपके बेसिक कॉन्सेप्ट्स और प्रैक्टिकल वर्ल्ड से जुड़ी होनी चाहिए.

पेपर-1 के लिए टाइम मैनेजमेंट सीखें

अब UGC NET के पेपर-1 में कॉम्प्रिहेंसन और डेटा इंटरप्रिटेशन का स्तर काफी ऊंचा हो गया है.
इन सेक्शन्स को हल करने में सबसे ज्यादा समय लगता है, इसलिए टाइम मैनेजमेंट स्किल्स को सुधारना बेहद जरूरी है.अगर छात्र यह समझ लें कि कैसे सीमित समय में बेहतर उत्तर देना है, तो वे परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें