Ambikapur: ट्रक और बोलेरो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत
Ambikapur: अंबिकापुर के बतौली मुख्य मार्ग पर ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसा
Ambikapur: अंबिकापुर के बतौली मुख्य मार्ग पर ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई. CM विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताया है.
सड़क हादसे में 4 की मौत, CM साय ने जताया दुख
सीएम विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि- सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो-कंटेनर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. हादसे में 6 लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की भी खबर है. सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.