6 महीने पहले ही Govinda-Sunita ने ले लिया था तलाक का फैसला, अब आया एक्टर के अफेयर पर पत्नी का रिएक्शन
गोविंदा और सुनीता ने 6 महीने पहले दाखिल की थी तलाक की अर्जी
Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड के राजा बाबू और 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा पर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गोविंदा और सुनीता ने तलाक का फैसला अचानक नहीं लिया है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं. कपल ने 6 महीने पहले ही तलाक के लिए केस फाइल किया था. वहीं अब इनसब के बीच सुनीता आहूजा का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपल ने 6 माह पहले ही कोर्ट में अलग होने की अर्जी दाखिल की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता की वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने कंफर्म किया कि कपल ने 6 महीने पहले तलाक के लिए केस फाइल किया गया था. मगर अभी दोनों के बीच सभी चीजें ठीक हैं.
इन दावों के बीच गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाह भी काफी चल रही है. इसी को लेकर अब सुनीता आहूजा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हॉटरफ्लाई से बात करते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर अपना व्यूज दे रही हैं.
पति के अफेयर पर सुनीता का Video Viral
सुनीता ने वीडियो में कहा है कि हाथ जोड़ के पब्लिक में बोलती हूं. लड़कियों को और बीवियों को जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को ये मत बोलना, मेरा बॉयफ्रेंड या मेरा पति कुछ करता नहीं. करेगा ना तो इतनी बुरी तरह, मेरी भाषा के लिए मुझे माफ करना, निकलते निकलते 2 साल लग जाएंगे. आप लाइफ से निकल जाओगे.’
इस बीच सुनीता के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सुनीता गोविंदा की रोमांटिक साइट पर कमेंट करते हुए हिंदी रश से कहा, ‘मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं बनना चाहिए. वह छुट्टियों पर नहीं जाता. मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती है. वह बहुत ज़्यादा समय काम में बिताता है. मुझे एक भी ऐसा वाकया याद नहीं आता जब हम दोनों साथ में फिल्म देखने गए हों.’
यह भी पढ़ें: UN में India ने Pakistan को फिर लताड़ा, कहा- बेशर्मी से आतंकियों को पनाह देता है पड़ोसी मुल्क, लेक्चर न दे
नहीं आया कोई कानूनी नोटिस
वहीं, दोनों के तलाक की खबरों को लेकर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि गोविंदा ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा, ‘यह खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, सुनीता ने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है. हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है.’