CG Budget Session: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, एक साल में 7.51% बढ़ी प्रदेश की GSDP

CG Budget Session: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को सदन के पटल पर रखा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्साह जनक आर्थिक प्रगति नजर आ रही है राष्ट्रीय औसत से ज्यादा प्रदेश की GSDP में ग्रोथ हुआ.
CG Budget Session

आर्थिक सर्वेक्षण पेश

CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही हुई. जिसमें विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को सदन के पटल पर रखा.

छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को मिली नई गतिओपी चौधरी

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन के चलते आर्थिक विकास को नई गति मिल रही है. 2024-30 की नई औद्योगिक नीति रोजगार सृजन पर केंद्रित है, जिससे युवाओं के लिए अधिक अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. अब उद्योगों को छूट निवेश नहीं, बल्कि रोजगार देने के आधार पर मिलेगी.

छत्तीसगढ़ 2047 विजन डॉक्यूमेंट के तहत अल्पकालिक, मध्यमकालिक, दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। हमारी सरकार ने 5 साल में जीडीपी को दो गुना करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें निवेश आकर्षित करने, पर्यटन-हेल्थकेयर को बढ़ावा देने व वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

प्रदेश की GSDP में हुई ग्रोथ

छत्तीसगढ़ ने 2024-25 में 7.51% की विकास दर हासिल की, जो राष्ट्रीय औसत 6.37% से अधिक है। कृषि 16.8%, उद्योग 48% और सेवा 35% क्षेत्रों में राज्य का विशिष्ट योगदान आर्थिक सशक्तिकरण को दर्शाता है. प्रति व्यक्ति आय में भी राज्य की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है.

आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ की प्रगति उत्साहजनक है. राज्य की अनुमानित विकास दर 7.51% है, जो राष्ट्रीय औसत 6.37% से अधिक है.

ये भी पढ़ें- CG Budget Session: दीपक बैज के घर की रेकी पर विपक्ष का हंगामा, पूरे दिन के लिए सदन का किया बहिष्कार

ज़रूर पढ़ें