अब सड़क पर नहीं मना सकेंगे जश्न! केक काटा- पंडाल लगाया तो होगा एक्शन, चीफ सेक्रेट्ररी ने दिए निर्देश
कॉन्सेप्ट इमेज
CG News: अगर आपको भी सड़क पर केट काटकर बर्थडे मनाने, भंडारा, शादी विवाह समेत पंडाल लगाकर अन्य आयोजन करने का शौक हो तो सावधान हो जाएं. छत्तीसगढ़ में अब ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमित जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमित जैन विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि सड़क चलने के लिए है. किसी तरह का इवेंट करने के लिए नहीं है. भंडारा, जन्मदिन मनाकर ट्रैफिक को बाधित करेने वाले लोगों के खिलाफ अलग-अलग एक्ट पर कार्रवाई होगी.
लिया जाएगा स्ट्रिक्ट एक्शन
बैठक में मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अगर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और अन्य सुसंगत अधिनियमों तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
तुरंत रोकने के निर्देश
हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव अमित जैन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसे आयोजन तुरंत रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे नागरिकों को स्पष्ट संदेश मिले कि सार्वजनिक मार्गों पर अवैध आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं.
इस मीटिंग में मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि अगर किसी क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा होती हैं तो संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस संबंध में सख्त निगरानी रखें.