Madhya Pradesh: मुस्लिम दुकानों से खरीदारी करने वाले वायरल मैसेज पर बोले आरिफ मसूद- यह नफरत फैलाने वालों का काम है
मुस्लिम दुकानदारों से खरीदारी के मैसेज पर आरिफ मसूद ने दिया जवाब
Ramzan Viral message: रमजान के महीने में सिर्फ मुस्लिम दुकानों से खरीदारी करने वाला मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इसको लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी प्रतिक्रिया दी है. आरिफ मसूद ने कहा कि यह सब नफरत फैलाने वालों का काम है. ऐसी कोई भी बात सही नहीं है.
‘हम तो मोहब्बत वाले लोग हैं’
मामले पर आरिफ मसूद का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा, ‘यह काम नफरत फैलाने वाले लोगों का है. हम तो शांति और मोहब्बत वाले लोग हैं. इसका कोई प्रभाव ना तो पड़ा है और ना ही पडे़गा. किसी तंजीम ने यह फैसला नहीं लिया. ना ही कोई मजहबी फरमान आया है. यह सरासर गलत है.’
ये भी पढ़ें: Bhopal: पिता के सामने बेटे की हत्या, 3 युवकों ने मिलकर पीटा फिर चाकू घोंप दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज
अहमद नाम की आईडी से किया गया एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बताया गया, ‘रमजान का पाक महीना चल रहा है. हिंद के सभी मुस्लिम भाई-बहन को रमजान की मुबारक. आप सभी करोड़ों मुस्लिम भाई-बहन से गुजारिश है कि रमजान और इफ्तार की खरीदारी सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से ही करें. गलती से भी किसी हिंदू की दुकान से इफ्तार का सामान ना खरीदें.’
वायरल मैसेज के बाद सियासी बयानबाजी
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. मामले पर भाजपा विधायक विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘हिंदुओं को चुनौती मत दो, वरना मुसीबत में पड़ जाओगे. वहीं अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे नफरती लोगों की साजिश करार दिया.
आरिफ मसूद ने कहा कि जिसने भी हिंदुओं की दुकान से खरीदारी ना करने की अपील की है यह उसका व्यक्तिगत मत हो सकता है. लेकिन अमन-चैन वाले सिर्फ मोहब्बत बांटते हैं.