IND vs AUS: ‘अब तो फाइनल भी पाकिस्तान में नहीं होगा…’ सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. पाकिस्तान के मेजबान होने के बाद भी फाइनल दुबई में होने को लेकर खूब मजाक उड़ाया गया.
Indian Cricket Team

भारत की जीत के बाद बने मीम्स

IND vs AUS: दुबई में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने 265 रनों का आसानी से पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया.

भारत की ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 के बाद आईसीसी नॉकआउट में पहली जीत है. इसके साथ ही भारत लगातार तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंच गया है. भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. पाकिस्तान के मेजबान होने के बाद भी फाइनल दुबई में होने को लेकर खूब मजाक उड़ाया गया.

एक यूजूर मे रोहित शर्मा को एआई के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ी के ऊपर लगा दिया. जिसमें वो कहते हैं कि किंग कर लेगा. वैसे ये ते सबस जानते हैं कि क्रिकेट का असली किंग कौन है. विराट ने एक बार फिर टीम को मैच जिता दिया. हालांकि, कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर सके. एक यूजर ने इसी बात पर लगान का सीन पोस्ट किया जिसमें हार्दिक विराट को आउट होने पर गुस्सा हो जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें