नारायणपुर में राशन लेकर आ रहा ट्रैक्टर पलटा, 4 लोगों की मौत, CM साय ने जताया दुख

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है.
CG News

ट्रैक्टर पलटने से 4 की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है.

ट्रैक्टर पलटने से 4 लोगों की मौत

दरअसल जिले के कोडोली ग्राम पंचायत के इरपानार गांव से सरकारी राशन सामग्री लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर 25 ग्रामीण 30 किलोमीटर दूर सरकारी राशन दुकान ओरछा गए हुए थे. और राशन लेकर देर शाम वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान मढ़ोनार गांव के पास वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दबकर 3 महिला सहित 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अन्य 22 ग्रामीण घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को जानकारी दी. जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल रवाना किया गया है. जहां उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें- Explainer: छत्तीसगढ़ में सस्ता मिलेगा पेट्रोल, कांग्रेस के कार्यकाल में देखने को मिली कंजूसी; जानिए तेल की क़ीमतों को कम रखने में बीजेपी शासित प्रदेश क्यों हैं आगे

CM विष्णु देव साय ने जताया दुख

इस दुर्घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दुख जताया, उन्होंने लिखा कि- नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में हुए सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. दुर्घटना में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.

ज़रूर पढ़ें