‘न बिंदी,न मंगलसूत्र पति दिलचस्पी क्यों दिखाए’: घरेलू हिंसा के मामले में पुणे कोर्ट की टिप्पणी
पुणे जिला कोर्ट के जज बोले-न बिंदी,न मंगलसूत्र पति दिलचस्पी क्यों दिखाएं
Pune District Court: ‘ना आपने बिंदी लगाई, ना मंगलसूत्र पहना है, तो आपके पति दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे’. ये टिप्पणी घरेलू हिंसा के मामले में सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र की पुणे जिला अदालत के जज ने याचिकाकर्ता से कही हैं. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में केस दर्ज करवाया था.
महिला जज के सवाल ने हैरान कर दिया
महिला अपने पति से अलग रह रही है. उसने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी लगाई है. इसी मामले में महिला मध्यस्थता कर रहे जज के सामने उपस्थित हुई थी. जज के इस तरह के सवाल से लोग हैरान हैं.
वकील ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अंकुर आर. जहागीरदार नाम के यूजर ने इस मामले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया. वे पेशे से वकील हैं. वकील ने बताया कि जज के इस तरह के सवालों से महिला कोर्ट में ही रो पड़ी.
वकील ने दूसरे मामले का भी दिया उदाहरण
जहागीरदार ने कहा कि एक ऐसा ही मामले में कोर्ट ने महिला से ज्यादा लचीलापन लाने की टिप्पणी की थी. कोर्ट ने मामले में कहा था, ‘अगर कोई महिला अच्छी कमाई कर रही है तो वह हमेशा एसे पति की तलाश करेगी जो उससे ज्यादा कमाता है. लेकिन एक अच्छा काम कमाने वाला मर्द घर में बर्तन धोने वाली से भी शादी कर सकता है. देखिए पुरुष कितने लचीले होते हैं. आपको भी कुछ लचीलापन दिखाना चाहिए. इतना कठोर मत बनो.’