छत्तीसगढ़ के 4 IAS केंद्र भेजे जाएंगे; 2 अधिकारी कांग्रेस शासन में सेंटर में डेपुटेशन से वापस लौटे थे

छ्त्तीसगढ़ के 4 IAS अधिकारियों को केंद्र में भेजा जाएगा. चारों IAS अधिकारी 1994 बैच के हैं और अब जल्द ही केंद्र में जिम्मेदारी संभालेंगे.
Chhattisgarh Cadre 4 IAS Officers Deputation In Central

छ्त्तीसगढ़ के 4 IAS अधिकारियों को केंद्र में भेजा जाएगा

Chhattisgarh Cadre IAS Deputation In Central: छत्तीसगढ़ के 4 IAS अधिकारी केंद्र में भेजे जाएंगे. इनमें ACS मनोज पिंगुवा, निधि छिब्बर, ऋचा शर्मा शर्मा और विकास शील का नाम शामिल है. चारों अधिकारी छत्तीसगढ़ के 1994 बैच के IAS हैं. मनोज पिंगवा और रिचा दोनों ही कांग्रेस शासन में सेंटर में डेपुटेशन से वापस लौटे थे.

देशभर से 20 से ज्यादा अधिकारी भेजे जाएंगे

देशभर से केंद्र में भेजे जाने वाले अधिकारियों में 20 से ज्यादा नाम शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4 अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य से हैं. चयनित अधिकारियों को जल्द ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा

ये भी पढ़ें: Bhopal: अब भोपाल मेट्रो 90 की स्पीड से दौड़ेगी, रानी कमपलापति स्टेशन से AIIMS तक 20 KMPH का ट्रायल पूरा

ये हैं सेंट्रल डेपुटेशन के नए नियम

मोदी सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के नियमों में बदलाव था। नए नियमों के तहत, केंद्र सरकार अब राज्य सरकार से केवल औपचारिक सहमति लेकर आईएएस अधिकारियों को केंद्र में डेपुटेशन पर भेज सकती है. इसके पहले राज्य सरकार की सहमति लेना जरूरी होता था. इसके कारण डेपुटेशन की प्रक्रिया में काफी देर होती थी.

प. बंगाल और केंद्र सरकार में हो चुका है विवाद

साल 2020 में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और केंद्र सरकार में विवाद हो चुका है. पश्चिम बंगाल के 3 IAS अधिकारियों के केंद्र में डेपुटेशन भेजने को लेकर ममता सरकार ने 2020 में आपत्ति जताई थी. तीनों अधिकारियों को केंद्र में भेजने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने मना कर दिया था. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

ज़रूर पढ़ें