“मुझे यकीन है पाकिस्तानी लोगों ने भी एंजॉय किया होगा”, जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने पाक रिपोर्टर के ले लिए मजे

जीत के बाद हार्दिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और मीडिया के सावालों के जबाव दिए. एक पाकिस्तान पत्रकार के सवाल पर हार्दिक ने करारा जबाव दिया.
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

IND vs NZ: कल दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की तीसरी चैंपियंस ट्ऱॉफी और 7वीं आईसीसी च्रॉफी है. भारत की इस खिताबी जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ा रोल निभाया. बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए कई मैचों में हार्दिक टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. इस जीत के बाद हार्दिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और मीडिया के सावालों के जबाव दिए. एक पाकिस्तान पत्रकार के सवाल पर हार्दिक ने करारा जबाव दिया.

पाकिस्तानी लोग खुश होंगे

मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने हार्दिक से पहला सवाल पूछा कि आपने सारे मैच एक ही जगह खेले हैं. अगर आप पाकिस्तान आते तो वहां आपको बड़ा प्रेम मिलता. पाकिस्तान के लोग आपको वहां खेलते देखना चाहते हैं. इस पर हार्दिक पांड्या ने कमाल का जबाव दिया. उन्होंने कहा कि हम आना चाहते थे पर मैं उम्मीद करता हूं कि दुबई में पाकिस्तानी लोगों ने इन्जोय किया होगा. और रही बात पाकिस्तान आने की तो इस पर बात करना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

यह भी पढें: Champions Trophy: जिस कोच गौतम गंभीर पर उठने लगे थे सवाल, उनके कड़े फैसलों ने टीम को बनाया चैंपियंन

फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

ज़रूर पढ़ें