अमन साहू गैंग को मिला नया ‘सरगना’, गैंगस्टर के मारे जाने के बाद फेसबुक पोस्ट से हुआ खुलासा
गैंगस्टर अमन साहू
Aman Sahu Gang: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग के नए लीडर्स का नाम सामने आया है. अब अमन साहू गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे.
मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. उसने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि BOSS को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है.
मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे अमन साहू का गैंग
गैंग के नए लीडर्स को लेकर एक फ़ेसबुक पोस्ट किया गया. जिसमें दोनों के नामों की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि अमन साहू को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया.
- हमारे #BOSS-AMAN_SAHU_jee, को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है.
2.पूरा #AMAN_SAHU_GANG, #BOSS की आत्मा के लिए शांति की प्राथना करता है
3.गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा
4. गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूँ की आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बिच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेसा हमलोगों के साथ एवं उपर सदेव के लिए जरूर बना रहेगा
5- क्यूँकी #AMAN_SAHU_jee #BOSS, परमात्मा के चरणों में स्थान ग्रह/प्राप्त करें हैं, क्यूँकी #BOSS का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थे.
अमन साहू का एनकाउंटर
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पलामू SP ने अमन साहू को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई. मंगलवार सुबह जिस गाड़ी से अमन साहू को लाया जा रहा था, वह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद गैंगस्टर अमन साहू भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जिसमें झारखंड पुलिस के एक जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. बता दें कि अमन साहू का नाम NTPC DGM मर्डर केस में भी सामने आया था.
अमन साहू को लगी 8 गोलियां
गैंगस्टर अमन साहू के शव का पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रात नौ बजे पोस्टमार्टम हुआ. अमन साहू को 8 गोलियां लगी है. घटना स्थल पर 25 से अधिक राउंड गोलियां चली. पुलिस ने अमन साहू के परिजनों को शव ले जाने को लेकर जानकारी दी.