मस्जिदों पर लेखपालों से लेकर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी… होली से पहले संभल में प्रशासन हाई अलर्ट पर
संभल मस्जिद
Uttar Pradesh: होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ने के बाद संभल में प्रशासन अलर्ट है. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. होली के जुलूस में आने वाली जामा मस्जिद सहित 21 मस्जिदों पर लेखपालों की तैनाती की गई है. एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सभी लेखपालों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखें.
एसपी ने भी की अपील
एलपी केके विश्नोई ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग होली और जुमे की नमाज को भाईचारे और प्यार से मनाएं. उन्होंने कहा कि होली को दोपहर 2:30 बजे तक मनाया जाए और इसके बाद मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज अदा करे. इससे होली और जुमे की नमाज का शांति से आयेजन हो.
पुलिस बल की तैनाती
संभल जिले के एसपी केके विश्नोई ने जानकारी दी कि 49 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति जबरन किसी को गुलाल लगाता है या किसी के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: BLA का ट्रेन हाइजैक करना पाकिस्तान ही नहीं, चीन के CPEC के लिए भी खतरे का संकेत! बढ़ेगी टेंशन
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
संभल प्रशासन ने त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने के लिए एक हजार लोगों को पाबंद किया है. इसके साथ ही, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जाएगी.