Holi 2025: संध्या आरती में बाबा महाकाल को चढ़ाया गया हर्बल गुलाल, भगवान का किया गया दिव्य श्रृंगार
उज्जैन: बाबा महाकाल को चढ़ाया गया हर्बल गुलाल
Holi 2025: दुनिया में सबसे पहले होली महाकाल मंदिर में मनाई जाती है. इससे पहले महाकाल मंदिर में विशेष संध्या आरती की गई. इस आरती में बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया. पूजा-अर्चना के साथ ही हर्बल गुलाल चढ़ाया गया. इसके साथ महाकाल के दरबार में होली की शुरुआत हो गई.
बाबा का किया गया विशेष शृंगार
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में हर साल होलिका दहन किया जाता है. इस साल भी होलिका दहन किया गया. पुजारियों ने पूरे विधि-विधान से होलिका पूजन किया. पूजा-अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया. इस अवसर पर नंदी हॉल समेत मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे. जिनकी आस्था और श्रद्धा अटूट दिखाई दे रही थी.
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल केवल 100 ग्राम गुलाल से खेलेंगे होली, श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे रंग-अबीर, जानें क्यों लिया गया फैसला
बाबा महाकाल को चढ़ाया हर्बल गुलाल
गुरुवार शाम में महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल की संध्या आरती की गई. इससे पहले बाबा का दिव्य शृंगार किया गया. बाबा को शेषनाग रजत मुकुट पहनाया गया. ड्राइफ्रूट से सजाया गया. तरह-तरह के फल और मिठाइयों का भोग लगाया गया. बाबा की आरती की गई और पुजारियों ने हर्बल गुलाल चढ़ाया.
100 ग्राम गुलाल चढ़ाने की इजाजत
पिछले साल महाकाल मंदिर के गर्भगृह में केमिकल वाले गुलाल की वजह से एक हादसा हो गया था. गुलाल की वजह से आग लग गई थी और इस घटना की वजह से कई लोग झुलस गए थे. इसलिए इस बार होली पर बाबा महाकाल पर 100 ग्राम गुलाल चढ़ाने की इजाजत दी गई है. श्रद्धालुओं को गुलाल मंदिर परिसर में ले जाने की इजाजत नहीं होगी.