ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया मास्टर्स; युवराज सिंह ने लगाए 7 छक्के, सचिन…सचिन के नारों से गूंजा स्टेडियम

इंटरनेशल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच के सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया. मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए शाहबाज नदीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
India Masters defeated Australia Masters by 94 runs.

भारत मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम को 94 रनों से शिकस्त दी.

India Masters vs Australia Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया. रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में युवराज सिंह ने 59 रनों की पारी में 7 छक्के लगाए. इस मैच में सचिन ने भी 42 रन बनाए. मैच के दौरान पूरा स्टेडियम सचिन…सचिन… के नारों से गूंजता रहा.

सचिन-युवराज की बेहतरीन पार्टनरशिप

सचिन तेंदुलकर की 42 रन और युवराज सिंह की 59 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 220 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. सचिन ने जहां 30 गेंदों में 42 रन तो वहीं युवराज सिंह ने इतनी गेंदों में 59 रन लगाए. इस दौरान युवराज ने शानदार 7 छक्के भी मारे. हालांकि तेंदुलकर 25 और 35 रनों पर दो जीवनदान भी मिले.

शाहबाज नदीम को प्लेयर ऑफ द मैच

शाहबाज नदीम को को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 15 रन देकर 4 विकेट झटके. बाएं हाथ के स्पिनर के आगे ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की पूरी टीम लड़खड़ा गई.

126 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम

भारत मास्टर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन बनाए. 221 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में 126 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं विनय कुमार और इरफान पठान ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट बिनी और पवन नेगी ने 1-1 विकेट लिए.

सचिन…सचिन….के नारों से गूंजा स्टेडियम

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पुराने खिलाड़ियों के हुए इस मैच में पूरा स्टेडियम सचिन…सचिन नारों से गूंजता रहा. फैंस लगातार अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए चीयर्स करते रहे. मैच में खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने सम्मानित किया.

आज होगा दूसरा सेमीफाइनल

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज है. श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें आज एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इनमें से जो भी मैच जीतेगा, उसका मुकाबला फाइलन में इंडिया मास्टर्स के साथ होगा.

ज़रूर पढ़ें