4 साल लिव इन में रहने के बाद Boyfriend ने मांगे पैसे और गिफ्ट्स, Girlfriend ने पिलाया जहर
उत्तर प्रदेश
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के महोबा में लव सेक्स और धोखे के चलते एक युवक की जान पर बन आई. जिस गर्लफ्रेंड के साथ वह चार सालों तक लिव इन में रहा, उसी ने जहर दे दिया. लड़के की गर्लफ्रेंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जहर पिलाया. इतना ही नहीं लड़के को बेहरमी से पीटा भी गया है. यह घटना तब हुई जब दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया था. इसके बाद लड़का अपना सामान लेने लड़की के फ्लैट पर गया था.
अस्पताल में भर्ती है Boyfriend
प्रेमी शैलेंद्र गुप्ता रूम में रखा सामान लेने गया था, जहां उसने प्रेमिका से लिव इन के दौरान दी गई चार लाख की नगदी और जेवर मांगे तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीट डाला और जहरीला पदार्थ खिला दिया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. जबकि पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिया था महंगा तोहफा
बताया जता है कि हमीरपुर जनपद के राठ का रहने वाले शैलेंद्र गुप्ता महोबा में एक प्राइवेट कंपनी में MR के पद पर है. चार साल पहले उसकी मुलाकात कालीपहाड़ी गांव की एक युवती से हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वे श्याम पैलेस के पास किराए के मकान में लिव इन में ही रहने लगे. इस दौरान शैलेंद्र ने अपनी Girlfriend को लाखों के जेवर और करीब 4 लाख रुपए नकद और ऑनलाइन भी दिया था.
शैलेंद्र ने पैसे और जेवर वापस मांगे
रिश्ता खत्म होने से पहले दोनों के बीच कुछ समय से मतभेद शुरू हो गए थे. प्रेमिका ने शैलेंद्र से बात करना बंद कर दिया और किसी अन्य व्यक्ति से मिलने लगी. जब शैलेंद्र ने अपने पैसे और जेवर वापस मांगे, तो प्रेमिका ने अपने साथी सादाब बेग, दीपक और हैप्पी के साथ मिलकर उनकी पिटाई की. आरोप है कि उसे जहरीली दवा भी पिलाई गई.
यह भी पढ़ें: Holi पर ‘खूनी’ खेल, बिहार में ASI की हत्या, पंजाब में शिवसेना नेता का मर्डर
शैलेंद्र का आरोप है कि प्रेमिका और उसके साथी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. वे शैलेंद्र को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. घटना के बाद आरोपी प्रेमिका अपने साथियों के साथ फरार हो गई है. पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.