IPL 2025: बिहार के इजहार को धोनी की CSK ने चुना नेट बॉलर, परिवार में खुशी की लहर, मंत्री भी दे रहे बधाई
मोहम्मद इजहार
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने में अब 5 दिन का समय बचा हुआ है. सभी 10 टीमों इस लंबे टूर्नामेंट की तैयारियों में लगी हुई हैं. आईपीएल की सबसे सफल टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने युवा गेंदबाज मोहम्मद इजहार को नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया है. बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले इजहार के नेट बॉलर के रूप में चयन होने पर मंत्री नीरज बबलू ने बधाई दी है.
बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने इजहार को बधाई देते हुए कहा, “मैं इज़हार को जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई देता हूं…हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी इसी तरह खेलते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे. जब वह वापस आएंगे तो हम उन्हें सम्मानित करेंगे…”
परिवार में भी खुशी की लहर
इजहार के चैन्नई जैसी बड़ी टीम के लिए नेट बॉलर चुने जाने के बाद परिवार में भी खुशी की लहर है. उनके चाचा ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि उसका चयन चेन्नई सुपर किंग्स टीम में हुआ है. वह हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था…उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है…हमें उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाएगा, देश के लिए खेलेगा और हमें गौरवान्वित करेगा.”
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में देखना चाहते हैं आईपीएल तो 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, बिना सब्स्क्रिप्शन लिए ले पाएंगे मजा
22 मार्च से होगा आगाज
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा. डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी. चैन्नई का पहला मैच 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियस के खिलाफ होगा. ये मुकाबला हमेशा कि तरह ही रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमें रिकॉर्ड 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं.