CSK vs RCB: आरसीबी ने 17 साल बाद भेदा चेपॉक का किला, चेन्नई को घर में 50 रन से हराया

चेन्नई के खिलाफ चेन्नई में आरसीबी की ये पिछले 17 सालों में पहली जीत है. इससे पहले साल 2008 में आरसीबी ने चेपॉक में चेन्नई को हराया था. सीएसके की ये घर में अब तक की सबसे बड़ी हार है.
RCB

आरसीबी (फोटो-IPL)

CSK vs RCB: चेन्नई में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई को 50 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने सीएसके को 197 रन का बड़ा टारगेट दिया. रन चेज सीएसके का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम को 50 रन से करारी हार मिली.

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रजत ने 32 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. चेन्नई के खिलाफ चेन्नई में आरसीबी की ये पिछले 17 सालों में पहली जीत है. इससे पहले साल 2008 में आरसीबी ने चेपॉक में चेन्नई को हराया था. सीएसके की ये घर में अब तक की सबसे बड़ी हार है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की और शुरु से ही चेन्नई के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरु कर दिया. कप्तान रजट पाटीदार ने शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली, साल्ट, पड्डिकल और डेविड ने दमदार कैमियो खेले. टिम डेविड ने अखिरी ओवर में लगातार तीन छक्कों से टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया. चेन्नई के लिए युवा स्पिनर नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले.

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच के हर भाग में आरसीबी से पीछे ही नजर आई. पहले गेंदबाजी ने लगातार विकेट निकाले पर रन नहीं रोक पाए. फिल्डिंग भी बड़ी औसत रही. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रम बनाने वाले रजत पाटीदार के कई कैच छोड़ दिए. रन चेज में कोई भी बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर नहीं टिक सका. लगातार विकेट गिरते रहे और चेन्नई मैच में पिछड़ती चली गई. धोनी का निचले क्रम में बल्लेबाजी करना भी चेन्नई का हार की बड़ी वजह रही. वे अगर अश्विन के पहले बल्लेबाजी करने आते तो नतीजा कुछ और हो सकता था.

दोनों टीमों का हेड टू हेड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो सीएसके का पलड़ा भारी नजर आती है. अब तक खेले गए 34 मुकाबलों में सीएसके ने 21 और आरसीबी ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेपॉक में दिखा माही मैजिक, फिल साल्ट को बिजली की रफ्तार से किया स्टंप आउट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें